पाली.पाली शहर औद्योगिक इकाइयों में से एक इकाई में सूख रहे कपड़े में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई. कपड़े में आग लगने से कुछ ही देर में आग ने भड़क गई. आग लगने कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
पाली के सुभाष नगर क्षेत्र के पीछे संचालित हो रही गैर औद्योगिक इकाइयों में से एक इकाई में अड़ान पर सूख रहे कपड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई. कपड़े इकाई में आग लगने कि सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद कुछ ही देर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक उड़ान में रखें सभी कपड़ों की गांठे आग की चपेट में आ चुके थे. जिसके कारण कपड़ा पूरी तरह से राख हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.