पाली.जिले के सेंदड़ा थाना इलाके में एक शराबी पिता ने अपनी मासूम पुत्री की जमीन पर पटक-पटकर हत्या कर दी. मासूम की हत्या के बाद शव को चुपचाप पास ही स्थित एक खेत में दफन कर दिया गया. मृतक मासूम की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को मासूम के शव को गड्डे से बाहर निकलवा कर मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुन: दफन करवाया गया है.
बता दें, कि सेंदड़ा थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि मजरा डांसरियां बेरा गांव में धुलंडी के दिन शाम के समय मनोहर काठात शराब के नशे में था. किसी बात से आक्रोशित हुए मनोहर ने घर पर अपनी 9 माह की बेटी को जमीन पर पटक-पटकर मार डाला. घटना के दौरान उसकी पत्नी सुनिता पड़ोस में किसी के यहां मिलने गई हुई थी. वारदात पर पर्दा डालने के लिए आरोपी पिता ने शव को पास ही स्थित एक खेत में ले जाकर दफन कर दिया.