पाली.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड इलाके में बुधवार को एक मोबाइल शॉप के सामने खड़ी बाइक के बैग से 9 लाख चोरी हो गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस काफी अलर्ट हो गई और पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई.
ठेकेदार की बाइक से 9 लाख रुपए पार पढ़ेंः धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते भाई ने सगे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या
पुलिस ने तुरंत प्रभाव से क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल ते हुए संदिग्ध बदमाश के फोटो जिले भर में वायरल किए. उसका नतीजा यह हुआ कि चंद ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को चोरी की रकम के साथ दबोच लिया.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में ठेकेदारी का काम करने वाले आशापुरा निवासी नियाज मोहम्मद बैंक ऑफ बड़ौदा से अपने होम लोन की पहली किश्त 9 लाख रुपए लेकर बाइक पर रवाना हुआ था.
इस दौरान शेखावत नगर निवासी विक्रमदास वैष्णव पुत्र कानदास बैंक ऑफ बड़ौदा से लगातार उसकी रेकी कर रहा था. पुराना बस स्टैंड पर नियाज ने एक मोबाइल शॉप के सामने अपनी बाइक रोक मोबाइल की दुकान में गया. पीछे से आरोपी ने बाइक के बैग में रखे 9 लाख पार कर दिए.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: नाकाबंदी ने दौरान 34 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा जप्त, दो गिरफ्तार
नियाज की ओर से पुलिस को इस संबंध में जानकारी देने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा से पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसमें आरोपी की ओर से लगातार उसका पीछा करता पाया गया.
पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के बाद उसे आशापुरा नगर उसके मकान से दबोच लिया गया. इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को 2100 रुपए का पुरस्कार भी दिया है.