मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के बासोर पंचायत के ढेलपुरा राणानाडी गांव के पास एक कृषि कुंए पर अचानक एक 9 फिट लंबा अजगर आ गया. 9 फिट लंबा अजगर आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे समाज सेवी डाउ सिंह रावत ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस चौकी जोजावर मे दी.
पालीः गांव में मिला 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत - pali news
पाली के मारवाड़ जंक्शन में अचानक एक 9 फीट लंबा अजगर आ गया. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा आया.
pali Python news, पाली अजगर समाचार
पढ़ेंः CBI जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी फौजी की पत्नी, साथी जवानों पर लगाया हत्या का आरोप
सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग से मोहबत सिंह व हिरा सिंह और जोजावर पुलिस से विक्रम सिंह व कांस्टेबल नंगेद्र मौके पहुंचे. तब तक अजगर नीम के पेड़ पर चढ़ गया. और अजगर को दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद अजगर को ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा दिया.