पाली. अरावली की पहाड़ियां और उदयपुर क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश का असर पाली के जवाई बांध में नजर आने लगा है. रविवार की एक ही रात में जवाई बांध में 9.40 फीट पानी आया है. एक ही रात में अचानक से जवाई बांध के जलस्तर में आए उठाव के चलते जल संसाधन विभाग और जिले में खुशी का माहौल हो गया है. इधर, रविवार रात की बात करें तो जवाई कमांड क्षेत्र में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
यह बारिश जवाई बांध को लबालब करने के लिए काफी सहायक है, लेकिन अभी पानी की आवक शुरुआती तौर पर है और तेजी से ही पानी की आवक बढ़ती जा रही है. इधर, जवाई के सबसे महत्वपूर्ण एवं सहायक बांध सेई बांध की बात करें, तो वहां पर भी बारिश का दौर जारी है. रविवार रात को वहां पर 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अब सही बांध का गेज 6.70 मीटर हो चुका है.