राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना विस्फोट, सामने आए 83 नए मरीज - 83 new patient in pali

पाली में शनिवार सुबह 83 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले के मेडिकल कॉलेज की ओर से शनिवार सुबह 401 सैंपल की जांच की गई. वहीं अब तक कुल 3491 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है.

pali corona update, पाली कोरोना अपडेट
पाली में कोरोना विस्फोट

By

Published : Aug 29, 2020, 4:31 PM IST

पाली.शहर सहित जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

83 नए कोरोना मरीज

पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से शनिवार सुबह 401 सैंपल की जांच की गई. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि शनिवार को 83 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें पाली शहर में 18, पाली ग्रामीण में 3, रोहट उपखंड में 8, सोजत में 20, देसूरी उपखंड क्षेत्र में 3, रायपुर में 17, जैतारण में 3, मारवाड़ जंक्शन में 9 और रानी उपखंड क्षेत्र में 2 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.

पढ़ेंःचलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

अब तक कुल 3491 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें पाली शहर से 979, पाली ग्रामीण से 150, रोहट उपखंड क्षेत्र से 167, सोजत से 343, देसूरी से 259, रायपुर से 175, जैतारण से 331, मारवाड़ जंक्शन से 183, बाली से 272, सुमेरपुर से 458 और रानी उपखंड क्षेत्र से 174 व्यक्तियों रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details