सोजत (पाली).सोजत के एनएच 162 बिलाड़ा मोड़ सरहद में पिकअप वाहन का टायर फटने से पिकअप पलट गई. इस हादसे में 8 महिला मजदूर घायल हो गईं. सभी घायलों को निजी वाहन से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से 4 गंभीर घायलों को हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
बता दें कि सोजत के एनएच-162 बिलाड़ा मोड़ सरहद में एक पिकअप वाहन पलटने से 8 महिला मजदूर घायल हो गईं. घायलों को निजी वाहन से लहुलहान हालत में सोजत राजकीय के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने 4 गंभीर घायल महिलाओं को हाई सेंटर रेफर किया गया.