राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पिकअप वाहन पलटने से 8 महिला मजदूर घायल

सोजत के एनएच 162 बिलाड़ा मोड़ सरहद में पिकअप वाहन का टायर फटने से पिकअप पलट गई. इस हादसे में 8 महिला मजदूर घायल हो गईं. सभी घायलों को निजी वाहन से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से 4 गंभीर घायलों को हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

road accident in Sojat, pickup accident in Pali
पिकअप वाहन पलटने से 8 महिला मजदूर घायल

By

Published : Feb 10, 2021, 1:04 AM IST

सोजत (पाली).सोजत के एनएच 162 बिलाड़ा मोड़ सरहद में पिकअप वाहन का टायर फटने से पिकअप पलट गई. इस हादसे में 8 महिला मजदूर घायल हो गईं. सभी घायलों को निजी वाहन से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से 4 गंभीर घायलों को हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

बता दें कि सोजत के एनएच-162 बिलाड़ा मोड़ सरहद में एक पिकअप वाहन पलटने से 8 महिला मजदूर घायल हो गईं. घायलों को निजी वाहन से लहुलहान हालत में सोजत राजकीय के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने 4 गंभीर घायल महिलाओं को हाई सेंटर रेफर किया गया.

पढ़ें-अलवर: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली की सांसी समाज की 8 महिला मजदूर मृत जानवरों की हड्डियां बीनने का काम करती हैं, जो मजदूरी के लिए चंडावल से मृत जानवरों की हड्डियां बीनकर वापस पाली लौट रही थी. सोजत के बिलाड़ा मोड़ सरहद में पिकअप वाहन का टायर फटने से हादसा हो गया. जिसमें महिला मजदूर घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलने पर सोजत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल महिलाओं के परिजनों को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details