पाली.जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 79 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,638 पर पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों में 3 नगर परिषद के कर्मचारी भी शामिल हैं.
जिसके बाद नगर परिषद में आमजन के लिए पूर्ण रूप से तीन दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. बता दें कि, नगर परिषद में अधिशासी अभियंता के पॉजिटिव आने के बाद 20 अगस्त तक नगर परिषद को आम जनता के लिए बंद किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से नगर परिषद आयुक्त के निजी सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद को 3 दिनों के लिए फिर से जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
जारी रिपोर्ट में जिले में शुक्रवार को दोपहर तक 848 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 79 कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल 3,638 कोरोना पाॅजिटिव में से 3,229 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 367 केस एक्टिव हैं. साथ ही जिले में अब तक 42 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
पढ़ें:कोरोना के कारण इस बार घरों में ही मनेगा गणेश महोत्सव
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में पाली शहर में 12, उपखंड क्षेत्र सोजत में 12, देसूरी में 3, रायपुर में 4, जैतारण में 22, बाली में 10, सुमेरपुर में 15 और रानी उपखंड क्षेत्र में एक कोरोना सैंम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिले में अब तक कुल 85 हजार 162 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 78 हजार 825 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वर्तमान में 1,224 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.