पाली. शहर से जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का असर बढ़ता ही जा रहा है. सर्दियों की सीजन में दिन-ब-दिन पाली में आंकड़ा भी तेजी से सामने आ रहा है. प्रशासन की ओर से भले ही पाली जिले में रात्रि कर्फ्यू (night curfew in Pali) लगा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी पाली में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है.
प्रतिदिन पाली में औसत 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को पाली में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं 76 नए संक्रमित मरीज पाली में सामने आए हैं. पाली में शनिवार को 76 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11393 तक पहुंच चुका है. पाली में शनिवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह 162 तक पहुंच चुका है. पाली में अब तक 154624 लोगों के सैंपल भी लिए जा चुके हैं.