राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना के 76 नए केस, 1 की मौत - राजस्थान न्यूज

पाली मेें कोरोना (COVID-19 case in Pali) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन पाली में औसत 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं शनिवार को 76 नए संक्रमित मरीज सामने आए.

पाली मेें कोरोना, Pali hindi news
पाली में 1 संक्रमित की मौत

By

Published : Dec 6, 2020, 1:40 PM IST

पाली. शहर से जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का असर बढ़ता ही जा रहा है. सर्दियों की सीजन में दिन-ब-दिन पाली में आंकड़ा भी तेजी से सामने आ रहा है. प्रशासन की ओर से भले ही पाली जिले में रात्रि कर्फ्यू (night curfew in Pali) लगा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी पाली में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है.

पाली में 1 संक्रमित की मौत

प्रतिदिन पाली में औसत 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को पाली में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं 76 नए संक्रमित मरीज पाली में सामने आए हैं. पाली में शनिवार को 76 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11393 तक पहुंच चुका है. पाली में शनिवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह 162 तक पहुंच चुका है. पाली में अब तक 154624 लोगों के सैंपल भी लिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें.CM गहलोत ने 7 दिसम्बर को शाम 7 बजे बुलाई सत्ता और संगठन की अहम बैठक, क्या है वजह जानिए ...

प्रशासन की ओर से अभी भी लोगों से सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 के नियमों की पालना करने की अपील की जा रही है. प्रशासन की मानें तो त्योहारी सीजन एवं शादियों के सीजन के चलते मुख्य बाजारों सब्जी मंडी किराने की दुकान एवं अन्य दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की किसी भी प्रकार से पालना नहीं हुई है. इसके चलते पाली में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details