पाली.शहर सहित जिलेभर में मौसम के बदलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से यह बढ़ने लगा है. पाली में प्रतिदिन औसतन 61 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं पाली में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर अब बढ़कर 1.35 प्रतिशत हो चुकी है.
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले स्वस्थ होने के मामले की बात करें तो पाली में मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत चल रहा है. पिछले 5 दिनों से लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को पाली में 76 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 146 तक पहुंच चुका है.
ऐसे में पाली में तेजी से बढ़ रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से कमर कस ली है. वहीं पाली में बदलते मौसम के कारण सर्दी जुखाम और बुखार के मरीज भी काफी बढ़ गए हैं. जिसके चलते एक बार फिर से पाली के बांगड़ अस्पताल में मरीजों की ओपीडी पूरी तरह से अलग कर दी गई है.
- कोरोना से मृत्युदर 1.35 प्रतिशत
- कोरोना मरीज की रिकवरी रेट 96 प्रतिशत
- अबतक 1 लाख 37 हजार 707 सैंपल लिए गए
- अब तक 10 हजार 691 लोग संक्रमित
- अब तक 146 लोगों की मौत
पाली में संक्रमित मरीजों आंकड़ा 10691 तक पहुंच चुका है. जिला प्रशासन की ओर से पाली में अब तक 1,36,707 साल लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 146 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाली में अब तक 10,259 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पानी में मेडिकल कॉलेज की ओर से बुधवार को 502 सैंपल की जांच की गई. इनमें से 76 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं एक मरीज ने दम तोड़ दिया है.