राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली की सेन्दड़ा नर्सरी में तैयार किए गए 71 हजार पौधे, 1 जुलाई से वितरण होगा शुरू - पौधे का वितरण होगा शुरु

पाली की सेन्दड़ा नर्सरी में जहां हर साल लाखों पौधे तैयार किए जाते थे. ऐसे में इस साल नर्सरी ने 71 हजार पौधे तैयार किए है. वहीं तैयार किए गए पौधे को 1 जुलाई से वितरित किए जाएंगे.

सेन्दड़ा नर्सरी में पौधे तैयार, Plants ready in Sendra Nursery
सेन्दड़ा नर्सरी में पौधे तैयार

By

Published : Jun 22, 2020, 6:00 PM IST

जैतारण (पाली). इस साल हरियाली फैलाकर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. भीषण गर्मी और पानी की किल्लत के बावजूद इस बार जोधपुर संभाग की बड़ी नर्सरी में करीब 71 हजार पौधे तैयार किए गए है. वहीं तैयार किए गए पौधे को 1 जुलाई से वितरित किया जाएगा.

नर्सरी प्रभारी और वनपाल आनंद बाहरठ ने बताया कि वृक्षारोपण के वितरण हेतु राजस्थान जैव विविधता परियोजना, फार्म फॉरेस्ट्री सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करीब 71 हजार पौधे तैयार किए गए है.

जिनमें गुलमोहर, नीम, करंज, पारस पीपल, शीशम, अनार, आम, गुलेल, गुलाब, अरडू सहित छायाकार, कांटेदार, फलदार पौधे तैयार किए गए है. सेन्दड़ा पौधशाला में हर वर्ष लाखों पौधे तैयार किए जाते हैं. लेकिन गत वर्षो की अपेक्षा में इस वर्ष कम पौधे तैयार किए गए है.

पढ़ेंःविशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

नर्सरी में बजट के अभाव के कारण इस बार कम पौधे तैयार किए गए हैं. क्षेत्रीय वन अधिकारी सेन्दड़ा राजेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करीब 71 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. ऐसे में इन पौधों का एक जुलाई से वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details