राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली की 7 नगर पालिकाओं के 195 वार्ड में 659 प्रत्याशी आमने-सामने - राजस्थान में नगर पालिका चुनाव

पाली में होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से काफी सक्रियता भी दिखाई जा रही है, जिसके तहत पुलिस जाब्ता और पोलिंग बूथों को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ ही गुरुवार को अंतिम प्रत्याशियों को उनके चिह्न भी आवंटित कर दिए गए.

Elections in 7 municipalities of Pali, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज
पाली की 7 नगर पालिकाओं में चुनाव

By

Published : Jan 22, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 1:32 PM IST

पाली.जिले में 7 नगर पालिका में होने वाले चुनावी कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. जिला निर्वाचन की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी शुरू हो चुका है. वहीं, गुरुवार को अंतिम प्रत्याशियों को उनके चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं. जिले में नगर पालिकाओं की बात करें तो 195 वार्ड पर 659 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं.

पाली की 7 नगर पालिकाओं में चुनाव

यह भी पढ़ेंःसीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

पाली जिले के 7 नगर पालिका क्षेत्र की बात करें तो बाली नगर पालिका क्षेत्र में 76, फालना नगर पालिका क्षेत्र में 96, जैतारण नगर पालिका क्षेत्र में 83, रानी खुर्द नगर पालिका क्षेत्र में 82, सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 105, सोजत सिटी नगर पालिका क्षेत्र में 115 और तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 101 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे, जो शाम को 5 बजे तक आयोजित होंगे. 7 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे. वहीं, 8 फरवरी को नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे.

बाली नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
25 34 16582 76
फालना नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
25 38 17228 97

यह भी पढ़ेंःसीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

जैतारण नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
25 34 17715 83
रानी खुर्द नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
20 20 11391 82
सादड़ी नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
35 42 23740 105

यह भी पढ़ेंःयुद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21: जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत, फ्रांस और भारत के वायु सैनिकों से की मुलाकात

सोजत सिटी नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
40 59 31349 115
तखतगढ़ नगर पालिका
वार्ड पोलिंग बूथ मतदाता प्रत्याशी
25 26 13599 101
Last Updated : Jan 22, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details