राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pali: खेत में सो रहे वृद्ध की हत्या, जैतारण पुलिस जांच में जुटी - Jaitaran Old Farmer Murdered Due To Enmity

पाली के जैतारण से खेत में सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या (60 year old Farmer found dead in His field) का मामला सामने आया है. पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश या लूट के इरादे से हत्या की गई है.

Farmer found dead in His field
खेत में सो रहे वृद्ध की हत्या

By

Published : Mar 12, 2022, 12:25 PM IST

जैतारण (पाली): जैतारण थाना क्षेत्र के बासनी कवियान गांव हुई बुजुर्ग किसान की हत्या से सब सन्न हैं. अपने खेत में सो रहे किसान का शव सुबह मिला तो लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को सूचित किया गया. मृतक के शव को देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश या फिर लूट पाट के इरादे से (Jaitaran Old Farmer Murdered Due To Enmity )उसे मौत के घाट उतारा गया है.

जैतारण थानाप्रभारी सहदेव चौधरी ने पूरे मामले का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि बासनी कवियान गांव में शुक्रवार रात को 60 वर्षीय आशुराम (पुत्र धन्नाराम कुमावत) खेत में सो रहा था. उसकी पत्नी खेत में ही बने कमरे में सो रही थी. वो जब सुबह पति को उठाने गई तो शरीर में कोई हरकत न देखकर घबरा गई. उसने पास पड़ोस के लोगों को सूचना दी. तब हत्या का राज खुला. मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचित किया गया.

पढ़ें- पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार

हत्या लूट के इरादे से हुई या आपसी रंजिश (Jaitaran Old Farmer Murdered Due To Enmity) से इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. वहीं आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने वृद्ध की धोती से उसके हाथ-पांव बांधनें के बाद हत्या की होगी.

ये भी पढ़ें- चाचा ने 3 साल की भतीजी को कुएं में फेंका, मासूम की मौत

ये भी पढ़ें- प्रेमी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करती रही प्रेमिका, मोबाइल में मिली ऐसी वीडियो कि खुल गया राज

मिली जानकरी के अनुसार मृतक के बेटे राजस्थान से बाहर रहते हैं. कुमावत यहां खेत पर बने घर में अपनी पत्नी के साथ रहता था. घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक परिजनों को भी दी है और शव (Old Man found dead in His field at jaitraan) को राजकीय अस्पताल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details