जैतारण (पाली): जैतारण थाना क्षेत्र के बासनी कवियान गांव हुई बुजुर्ग किसान की हत्या से सब सन्न हैं. अपने खेत में सो रहे किसान का शव सुबह मिला तो लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को सूचित किया गया. मृतक के शव को देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश या फिर लूट पाट के इरादे से (Jaitaran Old Farmer Murdered Due To Enmity )उसे मौत के घाट उतारा गया है.
जैतारण थानाप्रभारी सहदेव चौधरी ने पूरे मामले का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि बासनी कवियान गांव में शुक्रवार रात को 60 वर्षीय आशुराम (पुत्र धन्नाराम कुमावत) खेत में सो रहा था. उसकी पत्नी खेत में ही बने कमरे में सो रही थी. वो जब सुबह पति को उठाने गई तो शरीर में कोई हरकत न देखकर घबरा गई. उसने पास पड़ोस के लोगों को सूचना दी. तब हत्या का राज खुला. मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचित किया गया.
पढ़ें- पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार
हत्या लूट के इरादे से हुई या आपसी रंजिश (Jaitaran Old Farmer Murdered Due To Enmity) से इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. वहीं आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने वृद्ध की धोती से उसके हाथ-पांव बांधनें के बाद हत्या की होगी.