राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में मिले 58 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9,044 पर - पाली में कोरोना के केस

पाली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को भी यहां कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 44 पर पहुंच गई है.

pali news, rajasthan news
पाली में 58 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Oct 19, 2020, 10:51 PM IST

पाली. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. सोमवार को भी यहां कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं.

पाली में 58 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पाली में इस महीने में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सोमवार को सामने आए हैं. इससे पहले पिछले 16 दिनों से पाली में औसतन 25 संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे. वहीं, जिले में प्रशासन ने कोरोना सैम्पल लेने में कमी लाने के आरोप भी लग रहे हैं. चिकित्सा विभाग मेडिकल कॉलेज में हर दिन केवल 4 सौ सैंपल की ही जांच करवा रहा है. इसी के चलते पाली में मरीजों की गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ेंःपाली: जलदाय विभाग ने दी राहत, लोगों को अब 72 की जगह 48 घंटे के अंतराल में मिलेगा पानी

बता दें कि, जिले में अब तक कोरोना जांच के लिए 1 लाख 26 हजार 1 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 9 हजार 44 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. साथ ही 123 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन, इस बीच राहत की खबर ये है कि जिले में प्लाज्मा थेरेपी का कार्य शुरू हो गया है. प्रशिक्षित डॉक्टरों की उपस्थिति में पाली में ही लोगों से प्लाज्मा लिया जा रहा है और मरीजों को चढ़ाया भी जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details