पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का दौर लगातार जारी है. सोमवार को यह आंकड़ा 517 पर पहुंच चुका है. सोमवार को आई रिपोर्ट में पाली में एक साथ 52 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इन पॉजिटिव मरीजों में सीएमएचओ का ड्राइवर और सीएमएचओ ऑफिस का यूडीसी भी शामिल है. साथ ही भाजपा के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद पति भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 5.0 में सचिवालय के लिए कार्मिक विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 30 जून तक आमजन के प्रवेश पर रहेगी रोक
भाजपा के पूर्व पार्षद और सीएमएचओ ऑफिस के कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अब इन दोनों बेड़ों में हड़कंप मच गया है. इनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
वहीं पाली शहर में आए नए पॉजिटिव लोगों के चलते पाली के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. पाली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने और आवश्यक कार्य पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है.
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 517 तक पहुंच चुका है. प्रशासन की ओर से अब तक 11494 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. उनमें 2218 सैंपल के रिपोर्ट आने का इंतजार है. वर्तमान में पाली शहर में कोरोना के 296 एक्टिव केस है.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: पर्यटन स्थल खुलने के साथ तेजपाल नागौरी जैसे सैकड़ों लोक कलाकारों को मिलेगी राहत
सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पाली शहर में 14, पाली ग्रामीण क्षेत्र में 5, सोजत में एक, देसूरी और रायपुर में 4-4, रानी में 3, मारवाड़ जंक्शन में 2, बाली में 3, रोहट में एक, जैतारण में 2 और सुमेरपुर में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.