पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण अपना कहर ढा रहा है. वहीं, संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हो चुकी है. अब पाली में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 27 हो गया है. वहीं, पाली में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,369 तक पहुंच चुका है. पाली में जुलाई माह में बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देख कर प्रशासन काफी चिंतित है और प्रशासन की ओर से गंभीर क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी जोन घोषित किया जा रहा है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नियमों की सख्ती से पालना भी करवाई जा रही है.
जिले में 1,547 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 51 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं. अब तक कुल 2,369 कोरोना पॉजिटिव में से 1,836 लोग स्वस्थ हो चुके है. वर्तमान जिले में 506 केस एक्टिव हैं. वहीं, बीते रविवार को सोजत और जैतारण उपखण्ड में कोरोना के कारण 1-1 मरीज की मृत्यु भी हुई. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.