पाली.जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सर्दी के बढ़ते असर के बाद रविवार सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण पाली जिले के सेन्दड़ा क्षेत्र से निकल रहे नेशनल हाईवे पर पांच वाहन आपस में टकरा गए. कोहरे के कारण सबसे पहले एक ट्रक चालक ने हाईवे पर ब्रेक लगाए और पीछे से आने वाली तेज गति से गाड़ियां एक के बाद एक पीछे से टकरा गई.
इस दुर्घटना में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, दुर्घटना होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का संचालन एक लेन पर कर दिया गया.