पाली.जिले में कोरोना संक्रमण काफी घातक होता जा रहा है. पिछले 48 घंटों की बात करें तो पाली जिले में 5 मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. इधर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को घातक मानते हुए जिला कलेक्टर अंशदीप ने पाली जिले के सभी धार्मिक स्थलों को आगामी 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.
अब प्रशासन की ओर से धीरे धीरे कर बाजारों में भी सख्ती की जा रही है. मंगलवार देर शाम की बात करें तो पाली जिले में मेडिकल कॉलेज की ओर से किए गए सेंपल की जांच में 206 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पाली में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहली बार सामने आया है. इस घातक स्थिति को भागते हुए प्रशासन अब सामने आ रहे हैं. इन मरीजों को अस्पतालों में रोकने के लिए नई रूपरेखा तैयार कर रहा है.