बाली (पाली).जिले के देसूरी उपखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. जिले में शनिवार को एक गर्भवती महिला सहित 5 नए पॉजिटिव केस समाने आए. इसके बाद जिले में रोगियों का कुल आंकड़ा 27 हो गया है. हालांकि, सुखद पहलू यह है कि अब तक 8 पॉजिटिव रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है, जिसके जिले में एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 19 ही रह गई है.
बीसीएमओ डॉ. राजेश राठौड़ ने बताया कि मांडीगढ़ ग्राम पंचायत के अलसीपुरा में मिले पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आए चार परिजनों में से उसकी पत्नी और 9 वर्षीय बेटी पॉजिटिव मिली है. वहीं, केसूली में भी एक गर्भवती महिला पॉजिटिव मिली हैं. जबकि गिराली और ढालोप में एक-एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं.