राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: एक गर्भवती महिला समेत 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 27 - rajasthan news

पाली के देसूरी उपखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को आई रिपोर्ट में एक गर्भवती समेत 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके बाद जिले में रोगियों का कुल आंकड़ा 27 हो गया है. वहीं, 8 मरीजों के ठीक होने के बाद अब जिले में 19 एक्टिव केस ही बचे हुए है.

पाली समाचार, pali news
एक गर्भवती महिला समेत 5 नए पॉजिटिव

By

Published : May 24, 2020, 10:38 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:31 AM IST

बाली (पाली).जिले के देसूरी उपखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. जिले में शनिवार को एक गर्भवती महिला सहित 5 नए पॉजिटिव केस समाने आए. इसके बाद जिले में रोगियों का कुल आंकड़ा 27 हो गया है. हालांकि, सुखद पहलू यह है कि अब तक 8 पॉजिटिव रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है, जिसके जिले में एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 19 ही रह गई है.

एक गर्भवती महिला समेत 5 नए पॉजिटिव

बीसीएमओ डॉ. राजेश राठौड़ ने बताया कि मांडीगढ़ ग्राम पंचायत के अलसीपुरा में मिले पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आए चार परिजनों में से उसकी पत्नी और 9 वर्षीय बेटी पॉजिटिव मिली है. वहीं, केसूली में भी एक गर्भवती महिला पॉजिटिव मिली हैं. जबकि गिराली और ढालोप में एक-एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें- पालीः कार पलटने से चालक की मौत, पत्नी और दो बच्चे घायल

इधर, अलसीपुरा में पॉजिटिव पाए गए पहले रोगी के सम्पर्क में आया लांपी निवासी देसूरी के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. बीसीएमओ डॉ. राजेश राठौड़ ने बताया कि अब तक देसूरी ब्लॉक में 364 सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 27 केस पॉजिटिव और 281 केस नेगेटिव पाए गए. इनमें से 13 मई को पॉजिटिव आए 18 में से 8 मरीजों की रिपीट सैम्पलिंग में नेगिटिव पाए गए है. इन्हें सोनाणा के कोविड केयर सेंटर में रखा था, जिन्हें घर भेजा जा रहा हैं. अब क्षेत्र में 19 एक्टिव केस ही रह गए हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details