राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना से एक और मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 हजार के पार

पाली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4690 तक पहुंच चुका है. वहीं, संक्रमण से अब तक 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पाली कोरोना अपडेट, pali corona update
मौत का आंकड़ा पहुंचा 53 पर

By

Published : Sep 2, 2020, 11:48 AM IST

पाली. जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 500 के उपर हो गया है. जिले में एक और कोरोना मरीज की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अगर मौत के आंकड़े की बात करें तो यह 53 पर पहुंच चुका है.

पाली में कोरोना से एक और मौत

वहीं, पाली से रेफर किए गए तीन कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां प्रतिदिन हो रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत को देखते हुए प्रशासन भी काफी चिंतित नजर आ रहा है. मंगलवार रात की बात करें तो पाली में 69 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

पढ़ेंःकोरोना से युवा व्यापारी की मौत, प्रशासन ने व्यापारियों संग बैठक कर लिए सख्त निर्णय

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जाने वाले प्रेस नोट के मुताबिक मंगलवार को पाली की मेडिकल कॉलेज में 489 सैंपल की जांच की गई. जिनमें 70 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4690 तक पहुंच चुका है.

पढ़ेंःपाली में अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, मौत

इनमें से 3818 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पाली में अब 819 एक्टिव केस हैं. पाली ग्रामीण के 17, रोहट के 19, सोजत के 176, देसूरी के 82, रायपुर के 44, जैतारण के 70, मारवाड़ जंक्शन के 30, बाली के 42, सुमेरपुर के 108 व रानी उपखंड के 29 के एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details