पाली.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से फैलता जा रहा है. पाली में पिछले 24 घंटे के दौरान 42 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1377 पर पहुंच गया हैं. वहीं, पाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा हैं.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 115 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 22678
वहीं, राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन को लॉकडाउन का अधिकार दिए जाने के बाद अब पाली में भी प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग ब्लॉक में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हो रही है, जिससे सटीक फैसला लिया जा सके. साथ ही पाली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने रेंडम सैंपलिंग के आंकड़े को और भी ज्यादा बढ़ा दिया हैं.
पढ़ें:उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार
पाली में अब तक 41713 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 35541 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिलहाल 3982 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पाली में शनिवार को 1800 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन भी पहुंचने वाली हैं. इसको लेकर भी प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. शनिवार को स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों की स्कीनिंग के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है.
राजस्थान में सामने आए 115 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 115 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 678 हो गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 495 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9 लाख 87 हजार 272 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 17 हजार 140 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 16 हजार 782 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5043 एक्टिव केस हैं.