पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. प्रतिदिन पाली से भेजे जा रहे जांच सैंपलों में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. ऐसे में बुधवार देर रात को आई रिपोर्ट के बाद पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 41 पहुंच चुका है.
जिस प्रकार से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, उसके बाद इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करना भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. हालांकि जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन लोगों को रखने के लिए सभी सुविधाएं पूरी कर दी गई हैं. वहीं पॉजिटिव मरीज के आने के बाद पाली में 55 इलाकों को बफर जोन में शामिल कर दिया गया है.
वहीं 15 इलाकों को कंटेंटमेंट जोन में शामिल कर दिया है. इन क्षेत्रों में प्रशासन नियमों की पालना करवाने को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने जारी किए प्रेस नोट में बताया कि बुधवार को पाली जिले के 68 सैंपल की जांच हुई थी. इसमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 60 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव आए सभी मरीज नाड़ी मोहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं.