पाली.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते पाली में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. किसी भी संसाधन का सहारा लेकर प्रवासी अपने घर पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को रोहट में पुलिस की ओर से नाकेबंदी के दौरान ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें एक ट्रक में भरकर 40 लोग मुंबई से जोधपुर आ रहे थे. फिलहाल, प्रशासन की ओर से इन सभी को रोहट के अस्पताल में स्क्रीनिंग के लिए रखा गया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने में रखा गया है.
बता दें कि पाली में लगातार पिछले कई दिनों से चोरी-छिपे प्रवासियों का अपने घर आने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रवासी लोग किसी भी यातायात संसाधन की मदद लेकर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं और कई लोग पैदल ही अपने घरों की ओर चले आ रहे है. ऐसे में सभी यातायात बंद होने से यह लोग मुंबई से जोधपुर आने के हर संभव प्रयास कर रहे थे, लेकिन यहां पहुंचना संभव नहीं था. ऐसे में मुंबई से जोधपुर की ओर आ रही ट्रक का सहारा लेकर यह लोग रोहट तक पहुंच गए, लेकिन नाकेबंदी में पुलिस ने पकड़ लिया.