पाली. शहर और गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों का खौफ एक बार फिर से बढ़ाना शुरू हो गया है. मंगलवार देर शाम को नयागांव क्षेत्र में अपने घर के बाहर खेल रहे एक 4 वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने मासूम बच्चे के मुंह और आंख को बुरी तरह नोच लिया. इसके बाद उसके परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर आए. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया और जोधपुर के बाद उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है.
इधर, घटना के बाद नगर परिषद की टीमें फिर से चिति और पाली शहर के सभी मोहल्लों में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि नयागांव क्षेत्र के वैष्णव कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय भाविन मंगलवार शाम के वक्त अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान गली के एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. उसने भाविन की आंख और सिर से करीब 2 इंच से ज्यादा गहरा मांस नोच दिया. भवन के चिल्लाने के बाद मोहल्ले वासियों और उसके परिजनों ने कुत्ते से उसे छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए.