राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में 4 वर्षीय मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा, गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर

पाली शहर में मंगलवार देर शाम को नयागांव क्षेत्र में अपने घर के बाहर खेल रहे एक 4 वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने मासूम बच्चे के मुंह और आंख को बुरी तरह नोच लिया. परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया और जोधपुर के बाद उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है.

dog scratched child in Pali, dog attack on child
पाली में 4 वर्षीय मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा

By

Published : Apr 14, 2021, 11:11 AM IST

पाली. शहर और गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों का खौफ एक बार फिर से बढ़ाना शुरू हो गया है. मंगलवार देर शाम को नयागांव क्षेत्र में अपने घर के बाहर खेल रहे एक 4 वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने मासूम बच्चे के मुंह और आंख को बुरी तरह नोच लिया. इसके बाद उसके परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर आए. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया और जोधपुर के बाद उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है.

पाली में 4 वर्षीय मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा

इधर, घटना के बाद नगर परिषद की टीमें फिर से चिति और पाली शहर के सभी मोहल्लों में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि नयागांव क्षेत्र के वैष्णव कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय भाविन मंगलवार शाम के वक्त अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान गली के एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. उसने भाविन की आंख और सिर से करीब 2 इंच से ज्यादा गहरा मांस नोच दिया. भवन के चिल्लाने के बाद मोहल्ले वासियों और उसके परिजनों ने कुत्ते से उसे छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए.

पढ़ें-जयपुर: शहर में ट्रैफिक लाइट मुक्त चौराहों के 7 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट्स की फीजिबिलिटी रिपोर्ट पर लगी मुहर

जानकारी है कि 1 साल पहले भी पाली शहर में इसी तरह से डॉग बाइट के मामले अचानक से बढ़ गए थे. इसके बाद नगर परिषद में रेबीज के टीके लगवाने और कुत्तों को पकड़ उनकी नसबंदी करने की रूपरेखा तैयार की थी. इसके साथ ही पाली शहर के बाहर इन कुत्तों को जमा करने के लिए एक बड़ा भी बनाया गया था. लेकिन, कुछ ही समय बाद नगर परिषद इस कार्य को पूरी तरह से भूल गई. जिसका खामियाजा 4 वर्षीय मासूम भाविन को भुगतना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details