सोजत (पाली). सोजत रोड क्षेत्र की रेलवे पटरियों पर बिना चालक ही 40 किलोमीटर तक इंजन सहित कंकरीट से भरी चार बोगियां दौड़ पड़ी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार सोजत रोड रेलवे पटरियों पर जयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी करीब 40 किलोमीटर दूर बिना लोको पायलट चंडावल स्टेशन तक पहुंच गई.
इंजन व मालगाड़ी के 4 वैगन को ट्रैक पर लकड़ियां व पत्थर डालकर रोका गया. बता दें कि रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. यह काम एक निजी कम्पनी कर रही है. गुड़िया से सेन्दङा तक लाइन बिछाई जा रही है. काम पूरा नहीं होने से ट्रैक शुरू नहीं किया गया है. कम्पनी द्वारा मैटेरियल को लाने-ले जाने के लिए रेलवे से किराए पर मालगाड़ी के चार वैगन ले रखे हैं. रेलवे का रिटायर्ड चालक यह मालगाड़ी चलाता है.