पाली. मंडिया रोड में संचालित हो रही एक कपड़ा फैक्ट्री से 5 लाख के कपड़े चोरी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से तीन उसी फैक्ट्री में काम करते थे, और एक अभियुक्त फैक्ट्री के पास का ही रहने वाला है. वहीं पुलिस ने चारों से पूछताछ करने के बाद इनकी ओर से छुपाए गए करीब 1100 सलवार सूट बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
पाली: कपड़ा फैक्ट्री से 5 लाख के कपड़े चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपियों गिरफ्तार - 1100 salwar suits recovered
पाली के एक कपड़ा फैक्ट्री से 5 लाख के कपड़े चोरी करने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी जिस फैक्ट्री में काम करते थे, वहीं पर लाखों रुपए की चोरी कर डाली. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चारों से पूछताछ करने के बाद माल बरामद किया है. जिनकी बाजार में कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
बता दें कि पुलिस ने फैक्ट्री के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की तो फैक्ट्री में काम करने वाले मोहम्मद जमील, अल्ताफ खान और उसके भाई फिरोज खान के साथ फैक्ट्री के पड़ोस में रहने वाले सोहनलाल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री से सलवार सूट चोरी करना कबूल कर लिया और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सभी सलवार सूट भी बरामद कर लिए.
वहीं पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले मोहम्मद जमील, अल्ताफ खान और फिरोज खान सूट पैकिंग करने के दौरान हर दिन कुछ सूट फैक्ट्री में ही छुपा देते थे. रात के समय जब फैक्ट्री बंद होती थी. तब फैक्ट्री के पड़ोस में रहने वाले सोहनलाल कुमार के मकान की छत से फैक्ट्री में कूदकर उन सूट को निकाल लेते थे और उसके बाद उन्हें बाजार में बेच देते थे. पुलिस का कहना है कि प्रार्थी अमित समदड़िया ने बताया कि उनके फैक्ट्री से करीब 6 से 7 लाख रुपए का माल अब तक गायब हो चुका है.