मारवाड़ जंक्शन (पाली).क्षेत्र में पुलिस ने पिछले दिनों प्रभु दास जी की धुणी पर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को धर-दबोचा है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार सोजत वृत्र अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार के सुपरविजन में सिरियारी थाना अधिकारी सुरेश चारण के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पिछले दिनों हुई चोरी का खुलासा किया है. साथ ही इस मामले में फूलचंद, विक्रम सिंह, वीरम राम, दलाराम को गिरफ्तार किया गया है.