पाली. गर्मी की दस्तक के साथ ही पाली और रोहत के जिन गांवों में पेयजल समस्या उभर कर सामने आती थी. आने वाले समय में अब उन लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत पाली पंचायत समिति के 34 और रोहट पंचायत समिति के 3 गांव में 7 योजनाओं के माध्यम से 35.25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
इन दिनों में इस राशि को खर्च कर घर-घर कनेक्शन देकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन गांव में पहले बिछाई गई सभी पानी की पाइप लाइनों को बदला जाएगा. साथ ही नई तकनीकी से इन पाइप लाइनों को बिठाकर लोगों के घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत हुई इस राशि से इन 37 गांव में 12 पानी की नई टंकियां भी स्थापित की जाएगी. जिससे लोगों को हर समय पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा. बता दें कि इस पेयजल समस्या को लेकर पिछले कई सालों से प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे जा रहे थे. अब पाली को यह बड़ी सौगात मिलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी.