पाली. जिले में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर 3 बजे पूरी हो गई है. जिले में पहली बार प्रत्याशियों ने जमकर इतनी संख्या में अपने नामांकन किए हैं. 65 वार्डों पर 357 प्रत्याशियों ने 499 नामांकन दाखिल कराए हैं. इनमें ज्यादातर प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें पार्टी की तरफ से स्पष्ट संकेत नहीं मिलने के कारण निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करना पड़ा.
पाली के 65 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो गई थी. जिसके पहले दिन किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. वहीं दूसरे दिन 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे. मंगलवार तक कुल 357 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा लिया था.