पाली. शहर सहित जिलेभर में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी भयानक रूप ले चुका है. पाली में शुक्रवार रात तक 3 लोगों की कोरोना वायरस से और मौत हो गई है. पाली में अब मौत के आंकड़े की बात करें तो यह 102 तक पहुंच चुका है.
इधर, संक्रमित मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ चुकी है. शुक्रवार देर रात तक आई रिपोर्ट में पाली में 317 नए संक्रमित मरीज सामने आए. हालांकि प्रशासन की ओर से पाली में महज 157 कोरोना संक्रमित मरीज ही बताए गए हैं. लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा और मेडिकल कॉलेज से मिल रहे आंकड़ों में काफी अंतर दिख रहा है. ऐसे में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पाली में बढ़ रहे संक्रमण को प्रशासन अब छुपाने लगा है.
पढ़ेंःपाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की
जिले की बात करें तो वह शुक्रवार देर रात तक पाली में 317 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं. अब पाली जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7665 तक पहुंच चुका है. इधर, मौत का आंकड़ा भी पाली में 102 तक पहुंच चुका है. शुक्रवार को हुई मौतों में सोजत रोड के मिस्त्री मोहल्ला निवासी 50 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि चामुंडेरी निवासी 65 साल के बुजुर्ग और मालजी निवासी 76 वर्षीय एक वृद्धा की मौत बांगड़ अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है. हालांकि इस मौत के आंकड़े को प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जारी नहीं किया गया.