पाली. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में भी फिर से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार को सुबह जारी हुई रिपोर्ट में भी यहां 31 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें से ज्यादातर लोग प्रवासी हैं. वहीं, शहर के भी 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
एक साथ इतनी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद में शहर में प्रशासन एक बार फिर से एक्शन मोड में चला गया है. जिन क्षेत्रों में ये पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, प्रशासन ने वहां, कर्फ्यू जोन घोषित कर दिया है. साथ ही उस क्षेत्र को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालल करने की अपील की जा रही है. इसके अलावा पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी सूची बनाई जा रही है. जिनके सैंपल लेकर जल्द ही जांच के लिए भिजवाए जाएंगे.