राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मृतकों की अस्थियां हरिद्वार हो सकेंगी विसर्जित, 30 लोग हुए रवाना - pali roadways

कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बीच लोग मृतकों की अस्थियों को संसाधन उपलब्ध ना होने के चलते श्मशान में ही रख रहे थे. ऐसे में अब उन सभी अस्थियों को विसर्जित करने का रास्ता रोडवेज ने खोल दिया है.

मृतकों की अस्थियां  etv bharat news  पाली रोडवेज  पाली की खबर  अस्थियों को लेकर हुए रवाना  salvation urn amid lockdown
रोडवेज ने शुरू की सुविधा

By

Published : Jun 9, 2020, 9:24 PM IST

पाली.संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगने के बाद यातायात पूरी तरह से बंद हो गया था. इसका प्रभाव सभी जगह साफतौर पर नजर आ रहा था. यातायात बंद होने से सामाजिक आस्थाएं भी बीच में ही रुक गई थीं.

रोडवेज ने शुरू की सुविधा

पिछले दो माह से पाली में कई लोगों की मौत हुई है. उनकी मौत होने के बाद उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए यातायात संसाधन उपलब्ध नहीं होने से परिजनों को श्मशान में ही रखना पड़ा था. परिजन लगातार अस्थियों के विसर्जन हरिद्वार में करने के लिए प्रशासन के आगे आवेदन लगा रहे थे. लेकिन उन्हें स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी. अब उन सभी अस्थियों को विसर्जित करने का रास्ता रोडवेज ने खोल दिया है.

यह भी पढ़ेंःपाली में युवक ने की आत्महत्या, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

रोडवेज की ओर से विशेष तौर पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस सुविधा के तहत पाली से हरिद्वार तक बस सेवा शुरू की गई है, जिसमें मृतक के दो परिजन उनकी अस्थियों को लेकर हरिद्वार में विसर्जित कर सकेंगे. इसको लेकर पाली से 30 लोग हरिद्वार के लिए रवाना हुए.

रोडवेज प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज की ओर से हरिद्वार तक विशेष बस सुविधा की गई है. इस सुविधा के तहत अस्थि विसर्जन करने वाले आवेदकों को रोडवेज की वेबसाइट पर मोक्ष कॉलम में अप्लाई करना होगा. रोडवेज इनमें से मृतक के परिजनों को हरिद्वार तक जाने के लिए टिकट देगा.

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि पाली से अस्थियों को लेकर 30 जनों का दल पहली बार हरिद्वार रवाना हुआ है. उन्होंने बताया कि रोडवेज की ओर से हाल ही में सभी बसों को निरंतर शुरू नहीं किया है. लेकिन लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए हरिद्वार तक इस सुविधा को शुरू किया गया है. पहले चरण में पाली से 15 अस्थियों को लेकर रोडवेज बस हरिद्वार के लिए रवाना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details