पाली. जिले के 3 छात्र 20 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी से रू-ब-रू होने वाले हैं. यह तीनों छात्र दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. सोमवार को यह तीनों नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी की होने वाली परीक्षा की बात में शामिल होंगे. यह पहला मौका है, जब पाली के छात्र भारत के प्रधानमंत्री से रू-ब-रू होंगे.
जानकारी के मुताबिक पाली के नवोदय विद्यालय से अनीता पटेल, सुमेरपुर के विवेकानंद मॉडल स्कूल से युवराज सांदू और पाली के इमानुएल मिशन स्कूल की रूचिता का चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के लिए हुआ है. इन तीनों के चयन होने से सभी के स्कूल में खुशी का माहौल है और तीनों की स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस चयन से स्कूल और पाली की अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हौसले भी बुलंद होने की बात कही है.