राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के जैतारण में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोग घायल

जैतारण के रास थाना क्षेत्र के ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग के धुलेट सरहद में शुक्रवार को एक कार की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल हो गए हैं. रेफर के बाद इन घायलों का इलाज अजमेर में चल रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 162 और सबलपुरा सरहद में कार की टक्कर से पैदल यात्री गंभीर घायल हो गया. इसका भी इलाज अजमेर में चल रहा है.

road accidents, people injured, Jaitaran news
पाली के जैतारण में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोग घायल

By

Published : Aug 8, 2020, 9:39 AM IST

जैतारण (पाली). रास थाना क्षेत्र के ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग के धुलेट सरहद में शुक्रवार को एक कार की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल हो गए हैं, जिन्हें रास के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर ब्यावर रेफर कर दिया गया. फिर बाद में ब्यावर से भी अजमेर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-भाजपा ने भी विधायकों को किया अलर्ट: बाड़ेबंदी पर क्या बोले कटारिया आप भी देखिए

रास थाना पुलिस ने बताया कि धुलेट सरहद में कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार राबड़ियावास निवासी 20 वर्षीय मुकेश मेघवाल गंभीर घायल हो गया है, जिसे ब्यावर की राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय से भी अजमेर रेफर कर दिया गया है. वहीं हादसे में कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को एक तरफ खड़ा करवाकर बाधित यातायात सुचारू करवाया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर कार ने मारी पैदल यात्री को टक्कर

राष्ट्रीय राजमार्ग 162 और सबलपुरा सरहद में कार की टक्कर से रामदेवरा पैदल यात्री गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल को ब्यावर के राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने नाकाबंदी कराकर बर से कार जब्त कर थाने लेकर आई है.

यह भी पढ़ें-विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

सेंदड़ा पुलिस थाने के एएसआई डगराराम ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना निवासी निरंजन सिंह 70 साल रामदेवरा पैदल जा रहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर सबलपुरा सरहद में एक कार ने पीछे से चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने नाकेबंदी कर बर में पकड़ ली है. गंभीर घायल को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details