राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंजाब के 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, नेताओं की हत्या और लूट की कई वारदातों में शामिल - कुख्यात अपराधी

रविवार को पाली पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की हत्या, लूट जैसी वारदातों को लेकर केस दर्ज हैं.

पाली की खबर, पंजाब पुलिस, pali news
पंजाब के तीन कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2020, 5:23 PM IST

पाली.जिला पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार दोपहर को पंजाब के तीन कुख्यात अपराधियों को मोड़ भट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया.

पंजाब के तीन कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है, वह पंजाब के कुख्यात अपराधी हैं. इन पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की हत्या, लूट जैसी कई वारदातों के मामले दर्ज है. वहीं सोजत सीओ डॉ. हेमन्त कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में चंडीगढ़ डीएसपी विक्रमजीत सिंह अपने साथ गिरफ्तार कर पंजाब लेकर गए हैं.

पढ़ें-पाली: मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक पर किया जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि आरोपियों से संबंधित सभी जानकारी पंजाब डीआईजी की ओर से जारी की जाएगी. इन सभी अपराधियों को पकड़ने में पाली के कई थानों की पुलिस ने सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details