सोजत (पाली).जिले के सोजत पुलिस ने 250 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा डंपर पकड़ा. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, शराब की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है. सोजत पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस ने एनएच 162 सरदारपुरा शरद में 250 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा डंपर पकड़ा है. वहीं वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है. सोजत पुलिस के सीआई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष नाकाबंदी की गई.
250 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा डंपर पकड़ा जिसके तहत सूर्य थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान एनएच 162 सरदारपुरा शरद में अवैध शराब से भरा 250 पेटी हरियाणा निर्मित डंपर वाहन मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं वाहन चालक भंवरलाल विश्नोई को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-पाली का मौसम: शीतलहर और बादलों का रहेगा डेरा, सर्दी ने बढ़ाई किसानों की चिंता
पुलिस ने बताया कि आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी भंवर लाल बिश्नोई पुत्र वीरमा राम विश्नोई निवासी कोटडा रानीवाड़ा जिला जालोर को गिरफ्तार कर प्रारम्भिक पूछताछ में अवैध शराब भिवानी हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस आरोपी से मुख्य सरगना की पूछताछ में जुट गई है.