राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना से एक और मौत, 23 नए मामले भी आए सामने

पाली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 986 हो गई है. वहीं, शनिवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई.

pali news, rajasthan news
पाली में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 18, 2020, 8:35 AM IST

पाली.जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. शनिवार को यहां कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बांगड़ अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत भी हो गई.

बताया जा रहा है कि, मरीज को 3 दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. तब से ही उसकी तबीयत खराब चल रही थी. लेकिन, शनिवार रात को अचानक सांस लेने में परेशानी के चलते उसकी मौत हो गई. अक्टूबर के महीने में कोरोना से होनो वाली जिले की ये 7वीं मौत है. वहीं, जिले में अब तक कुल 123 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःजवाई बांध के पानी वितरण का विवाद गहराया, संभागीय आयुक्त ने कहा- किसी को नहीं होगी समस्या

पाली में पहली बार दी गई प्लाज्मा थेरेपी..

पाली मेडिकल कॉलेज में भी अब प्लाज्मा निकालने और प्लाज्मा थेरेपी के लिए एफरेसिस मशीन लगाई गई है. जिससे शनिवार को पहली बार दो संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमार और पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा मौजूद रहे. ऐसे में एफरेसिस मशीन से निकलने वाला प्लाज्मा अब जिले के गंभीर मरीजों के लिए काम आना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details