राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में 204 किलो डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त, तस्कर फरार - Scorpio seized in Pali

पाली के सुमेरपुर में पुलिस ने 204 किलो डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है. हालांकि पुलिस कार में सवार तस्करों को नहीं पकड़ पाई. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

पाली में डोडापोस्त बरामद, vehicle seized in Pali

By

Published : Sep 13, 2019, 12:30 PM IST

सुमेरपुर (पाली).साण्‍डेराव थाना पुलिस ने सुमेरपुर उपखंड में शुक्रवार को नाकांबदी के दौरान 204 किलो डोडा-पोस्त से भरी स्कोर्पीयो कार को पकड़ा. वहीं तस्‍कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.

पाली के सुमेरपुर में पुलिस ने 204 किलो डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर साण्‍डेराव थाना अधिकारी धोलाराम परिहार ने अल सुबह पुलिस बल के साथ दुजाना पुलिया पर नाकाबंदी की. यहां पर दुजाना की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने पुलिस नाकाबंदी को देख भागने की कोशिश की. पुलिस ने गाड़ी को वापस मुड़ते देख पीछा किया तो तस्‍कर स्कॉर्पियो कार बीच रास्ते में ही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए .

पढ़ें: पाली के मारवाड़ जंक्शन में GRP ने पकड़ी अवैध शराब

पुलिस ने कार को चेक किया गया तो अंदर 15 जूट के बोरे और प्लास्टिक के कट्टों में डोडा-पोस्त भरा हुआ था. पुलिस ने 204 किलोग्राम डोडा-पोस्त सहित गाड़ी जब्‍त कर ली है. साथ ही अज्ञात तस्‍करों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details