पाली.शहर के पुनायता रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक कपड़ा इकाई में बुधवार सुबह स्टीम बर्नर में गैस भड़कने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में 2 श्रमिक घायल हो गए. वहीं, विस्फोट इतना तेज था कि, आसपास के कपड़े इकाइयों में भी उसकी आवाज सुनाई दी. धमाका होने के बाद मौके पर मौजूद श्रमिकों ने घायल श्रमिकों को उपचार के लिए जोधपुर भिजवाया.
इसके साथ ही मामले की जानकारी मिलने के बाद कपड़ा इकाई के संचालक भी मौके पर पहुंचे और सभी श्रमिकों के सेहत के बारे में जानकारी ली. बता दें कि पाली में पुनायता ओद्योगिक क्षेत 4 में स्थित फेक्ट्री नं. 311 में रंगाई-छपाई का कार्य किया जाता है.