पाली.जिले के ढोला में एक पॉजिटिव मरीज आने के बाद में पाली में अब कोई भी दूसरा पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. वहीं पाली चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सभी घरों में घर-घर सर्वे करवाकर सर्दी, जुकाम और खांसी से मरीजों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है और संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. इसी स्क्रीनिंग के तहत पाली में दो संदिग्ध मरीज सामने आए हैं, जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पाली के दुदिया गांव में एक व्यक्ति को सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की समस्या थी. वहीं इसी लक्षण का दूसरा मरीज सुमेरपुर के दुजाना गांव से था. दुजाना गांव का मरीज 18 मार्च को मुंबई से पाली आया था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसी के चलते इन दोनों मरीजों को पाली बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.