पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसका कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इधर, जिस प्रकार से मौसम में बदलाव हो रहा है. वैसे-वैसे यहां मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
पाली में दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसके चलते अब पाली में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 110 तक पहुंच चुका है. इधर, पाली में 62 नए संक्रमित मरीज सामने आए इनमें सबसे ज्यादा पाली शहर के हैं. इन सभी मरीजों को पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. पाली में तेजी से बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है.