राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना से 2 की मौत, 50 नए पॉजिटिव मिले - pali latest news

पाली में बुधवार रात 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. वहीं गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 831 सैंपलों में से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4133 हो गई है.

pali corona update , corona cases in pali
पाली में कोरोना संक्रमण से 2 की मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 3:38 PM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार रात 2 पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया. दोनों मरीज गंभीर लक्षणों के चलते जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती थे. उपचार के दौरान बीती रात दोनों की मौत हो गई. वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 46 तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही गुरुवार को आई रिपोर्ट में 50 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

पाली में कोरोना संक्रमण से 2 की मौत

गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 11 बजे तक 831 सैंपलों में से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब तक कुल 4133 पाॅजिटिव मरीजों में से 3341 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 746 केस एक्टिव हैं. गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक पाली शहर से 25, पाली ग्रामीण से 2, देसूरी से 7, जैतारण से 1, सुमेरपुर से 10 और रानी उपखण्ड क्षेत्र से 5 लोग संक्रमित मिले हैं.

अब तक 3341 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें पाली शहर से 898, पाली ग्रामीण से 150, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 164, सोजत से 326, देसूरी से 249, रायपुर से 170, जैतारण से 331, मारवाड़ जंक्शन से 175, बाली से 256, सुमेरपुर से 450 और रानी उपखण्ड क्षेत्र से 172 लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 633 नए केस, कुल आंकड़ा 75 हजार के पार, अबतक 998 मौतें

कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में 746 एक्टिव केस हैं. जिसमें पाली शहर में 231, पाली ग्रामीण में 12, रोहट उपखंड में 18, सोजत में 169, देसूरी में 40, रायपुर में 23, जैतारण में 68, मारवाड़ जंक्शन में 16, बाली में 55, सुमेरपुर में 91 और रानी उपखंड क्षेत्र में 23 मरीज हैं. जिले में अब तक कुल 90 हजार 585 सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 83 हजार 270 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 1584 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details