पाली. शहर सहित जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार देर रात कोरोना संक्रमण से पाली में दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. वहीं 87 नए कोरोना केस आए हैं, जिसमें एक सात महीने की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है.
जिस प्रकार से सर्दी जिले में अपनी दस्तक दे रही है. उसी के साथ धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. सबसे बड़ा समस्या अब यह है कि जितने मरीज सामने आ रहे हैं, वे सभी गंभीर स्थिति में है. ऐसे में प्रशासन के सामने इन मरीजों को स्वस्थ करना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. रविवार देर रात कोरोना संक्रमण से जिले में दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस माह में पहली बार 87 नए संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं. इन मरीजों में 7 महीने की बच्ची भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें.अजमेर: JLN अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से वेंटिलेटर हुआ खराब, एक कोरोना मरीज की मौत
बता दें कि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के प्रत्याशी ने संक्रमित मरीज सामने आए थे. जबकि साथ संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट सैंपल में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को बांगड़ अस्पताल में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत भी हुई है. दोनों ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. करोना से सुमेरपुर की देसूरी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति व पाली शहर के 86 वर्षीय व्यक्ति के अस्पताल में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.Special: बड़े पर्दे से पाली वासियों की बेरुखी...शहर में चल रहे तीनों सिनेमा हॉल पर लटके ताले
पाली में संक्रमित मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा अब 9991 तक पहुंच चुका है. वहीं संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 138 तक पहुंच चुका है. जिले में पहली बार 7 माह की बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.