जैतारण (पाली).रायपुर थाना पुलिस ने टैंकर से शराब का परिवहन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 191 कार्टून अंग्रेजी शराब भी जब्त की है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-बारांः अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान में दबने से 4 की मौत, 3 घायल
रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलते ही नाकाबंदी कर ब्यावर की ओर से आ रहे टैंकर रुकवाकर तलाशी ली, तो शराब की खेप मिली, उसे रुकवाकर टैंकर की तलाशी ली गई तो हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 191 कार्टून मिले. इस पर रायपुर थाना पुलिस ने बिलाड़ा निवासी ट्रक चालक मनोहर सिंह पुत्र मोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गुजरात में शराब बिक्री पर रोक होने के बावजूद वहां चोरी-छिपे दुगने दाम पर शराब की बिक्री होती है.