पाली. जिले में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर पाली में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां मंगलवार को 623 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से 163 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
मंगलवार को सोजत उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 44 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक मिले कुल 4024 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से 3341 स्वस्थ्य हुए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 639 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें:राजसमंद में मंगलवार को मिले 4 कोरोना मरीज, 48 रिकवर
जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार मंगलवार को पाली शहर में 46, पाली ग्रामीण में 7, रोहट उपखंड में 5, सोजत में 61, देसूरी में 2, रायपुर में 8, जैतारण में 11, मारवाड़ जंक्शन में 1, बाली में 6, सुमेरपुर में 14 और रानी उपखंड क्षेत्र में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. मंगलवार को रिकवरी के बाद 48 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है. इसमें पाली शहर से 12, सोजत उपखण्ड क्षेत्र से 11, देसूरी से 6, रायपुर से 6, जैतारण से 1, बाली से 4 और सुमेरपुर में 8 व्यक्तियों को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है.