पाली.जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच में अब पाली के लिए राहत भरी खबर आई है. रविवार को पाली के बांगड़ अस्पताल से 16 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इसके बाद उन्हें उनके घर लौटा दिया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप की मौजूदगी में इन सभी संक्रमित मरीजों के हौसला आफजाई की गई और पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा डॉक्टरों का सहयोग करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया.
16 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव इसके बाद उन सभी से अपील की गई कि उनके आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के व्यक्ति की जानकारी चिकित्सा विभाग को जल्द से जल्द दें, ताकि संक्रमण की इस स्थिति से आसानी से निपटा जा सके. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ पाली उपखंड अधिकारी रोहिताश सिंह तोमर चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि पाली में पाली शहर में सबसे पहले नाड़ी मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद प्रशासन की ओर से उसके संपर्क में आए 10 लोगों की रिपोर्ट ली गई थी. वह रिपोर्ट भी सभी की पॉजिटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन ने नाड़ी मोहल्ला सहित आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था और वहां पर रैंडम सैंपलिंग शुरू की गई थी. वहीं धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ता गया और पाली जिले का आंकड़ा शनिवार को 60 तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने पर पिता ने ETV Bharat का किया धन्यवाद
सबसे पहले नाड़ी मोहल्ला क्षेत्र से जो लोग पॉजिटिव आए थे, उनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके चलते रविवार को उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. बता दें कि पाली में अब 60 में से 18 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रशासन की ओर से उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी एक-दो दिनों में और भी कई मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी और उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा. इन लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद में प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है और लोगों से भी लगातार अपील कर रहे हैं कि वे लोग अपने घरों में रहे, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके.