सोजत (पाली).सोजत क्षेत्र में 15 वर्षीय बालक की नदी में नहाते समय गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई. रात भर ढुंढने के बाद बालक का शव एक किमी आगे नदी के किनारे तैरता हुआ नजर आया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल मेघवाल निवासी रामासनी बाला गुरुवार को स्कुल की छुट्टी के बाद घर जाते समय 20 दिनों से चल रही सुकडी़ नदी में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने लगा, अचानक वो गहरे पानी में डुब जाने से हादसे का शिकार हो गया. डर के मारे बाकी दोस्त चुपके से घर चले गए और हादसे की जानकारी किसी को नहीं दी.