राजस्थान

rajasthan

पाली में 15 नए Corona positive मामले, 50 वार्डों में कर्फ्यू जारी रहेगा

By

Published : May 18, 2020, 8:25 AM IST

पाली शहर सहित जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. रविवार को जिले में 15 नए पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से तीन पॉजिटिव मरीज पाली शहर के हैं. वहीं 12 पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों के हैं.

corona positive case in Pali  curfew in pali  corona risk
पाली में 15 नए पॉजिटिव

पाली.शहर में तीन नए पॉजिटिव मिलने के बाद अब तक जो क्षेत्र कर्फ्यू जोन से बाहर थे, उन्हें भी अब कर्फ्यू जोन में शामिल कर दिया है. ऐसे में लॉगडाउन 4.0 के चलते जो सरकार की ओर से राहत दी गई थी. उसका असर पाली में नजर नहीं आने वाला है. पाली में 50 वार्ड में कर्फ्यू लगातार जारी रहेगा. वहीं 15 वार्ड में सरकार द्वारा दी गई राहत के तहत कर्फ्यू खोला जाएगा.

पाली में 15 नए पॉजिटिव

बता दें कि पाली में अब तक 127 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इनमें से 80 केस अभी भी एक्टिव हैं. संक्रमित आए इन मरीजों में से 44 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःपालीः महाराष्ट्र से 2 हजार प्रवासियों को लेकर मारवाड़ जंक्शन पहुंची ट्रेन

पाली शहर में रविवार शाम को आई रिपोर्ट में बापू नगर, जवाहर नगर और हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके चलते प्रशासन ने इन तीनों क्षेत्र को सीज कर वहां कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

पाली शहर के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 48, 49, 50 व 61 नंबर वार्ड में संपूर्ण कर्फ्यू घोषित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details