पाली.शहर में तीन नए पॉजिटिव मिलने के बाद अब तक जो क्षेत्र कर्फ्यू जोन से बाहर थे, उन्हें भी अब कर्फ्यू जोन में शामिल कर दिया है. ऐसे में लॉगडाउन 4.0 के चलते जो सरकार की ओर से राहत दी गई थी. उसका असर पाली में नजर नहीं आने वाला है. पाली में 50 वार्ड में कर्फ्यू लगातार जारी रहेगा. वहीं 15 वार्ड में सरकार द्वारा दी गई राहत के तहत कर्फ्यू खोला जाएगा.
बता दें कि पाली में अब तक 127 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इनमें से 80 केस अभी भी एक्टिव हैं. संक्रमित आए इन मरीजों में से 44 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.