राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

13 साल की टीशा पहुंची पाली, सूरत से दिल्ली तक साइकिल पर दे रही 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का संदेश - बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश

सूरत से दिल्ली तक साइकिल पर लोगों को 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का संदेश देने के लिए निकली टीशा पाली पहुंची. जहां लोगों ने उसका स्वागत किया.

delivered Beti Bachao and Beti Padhao message by bicycle
साइकिल से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही 13 वर्षीय टीशा पाली पहुंची

By

Published : Mar 6, 2020, 3:06 PM IST

पाली. जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर सरकार और सामाजिक संस्थाओं की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इन अभियानों की कड़ी में सूरत के बड़गांव की रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची टीशा ने भी एक नई मुहिम शुरू की है.

यह बच्ची सूरत से दिल्ली तक साइकिल पर लोगों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए निकली है और हर जिले के मुख्यालय पर रूककर वह आम लोगों को अपना संदेश दे रही है. वहीं पाली पहुंचने पर इस बच्ची का शुक्रवार को शहर के पणिहारी चौराहे पर स्वागत किया गया.

साइकिल से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही 13 वर्षीय टीशा पाली पहुंची

इस जागरूकता संदेश को देने के लिए 28 फरवरी को टीशा सूरत के बड़गांव से साइकिल पर निकली थी. उनके साथ उनके पिता और अन्य मित्र भी कार में उसके पीछे-पीछे साथ ही चल रहे हैं. टीशा ने बताया कि वह 7वीं कक्षा में पढ़ती है और उसकी उम्र 13 साल है.

यह भी पढ़ेंःपाली जिला मुख्यालय के 142 केंद्रों पर आज से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा

बच्ची ने यह अभियान कई जागरूकता अभियानों को देखकर शुरू किया है. उसने बताया कि कई जिलों से यात्रा करते हुए वह अपने अभियान को दिल्ली में जाकर विराम देगी. वहां एक वृहद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को बेटियों को आगे बढ़ाने के बारे में जागरूक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details