राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: जैतारण में नाकेबंदी के दौरान बजरी से लदे 12 वाहन जब्त - बजरी जब्त

जैतारण के रायपुर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग- 162 पर बजरी से भरे 12 वाहनों को जब्त कर लिया. ये वाहन बिना कागजात के और ओवरलोडेड थे, जिस पर कार्रवाई की गई है.

Jaitaran news, gravel seized, Jaitaran police
नाकेबंदी के दौरान बजरी से लदे 12 वाहन जब्त

By

Published : Jun 15, 2020, 11:52 AM IST

जैतारण (पाली). रायपुर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 162 पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर बजरी से लदे 12 वाहन जब्त कर लिए. जिनमें 5 ट्रेलर और 5 डंपर शामिल हैं. चौकी प्रभारी बाबूसिंह देवड़ा ने बताया कि सीओ जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी रायपुर जसवंत सिंह, एएसआई आमसिंह ने रविवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग- 162 पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर बजरी डंपरों को को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें-ISI के लिए काम करने वाले जासूसों से पूछताछ में खुलासा, मनी एक्सचेंज के जरिए मंगवाए रुपये

यह वाहन बिना कागजात, ओवरलोड पाए जाने पर जब्त किए गए हैं. ओवरलोड डंपरों की सूचना अलग से खनिज विभाग ब्यावर को दी गई. बजरी से भरे डंपर बेधड़क और बेरोक टोक के हाईवे से बजरी भरकर गुजर रहे हैं, जिससे राजस्व हानि भी हो रही है. जैतारण के आसरलाई और मोहराई नदी से ओवरलोड बजरी लाद ब्यावर के अलावा जयपुर और भीलवाड़ा सप्लाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शनिवार को सेंदड़ा पुलिस में भी 11 वाहन बजरी के ओवरलोड वाहन जब्त किए गए है. वहीं खनिज विभाग ब्यावर ने ओवरलोड वाहनों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने 23 बजरी बाहन को जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details